मैनपुरी में सर्दी के पहले घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। शनिवार सुबह से ही पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तरों को निकलने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह इस सर्दी के मौसम का पहला घना कोहरा था, जो दूर-दूर तक फैला हुआ नजर आया। सुबह खेतों में काम करने गए किसानों को भी घने कोहरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। दिसंबर माह की शुरुआत में लग रहा था कि इस बार सर्दी कम पड़ेगी, लेकिन महीने के आगे बढ़ने के साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। यह घना कोहरा आलू की फसल की खुदाई के लिए और गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक बताया जा रहा है। किसानों को इससे सीधा लाभ मिलने की संभावना है। घने कोहरे के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को अपनी हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। घने कोहरे में सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सुरक्षित यात्रा के लिए लाइटों का प्रयोग अनिवार्य हो जाता है।
https://ift.tt/zPZGeQf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply