पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुनील कुमार सिंह ने मऊ का दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार देर रात थाना दक्षिण टोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, डीआईजी ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना और बंदीगृह का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों को समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट और एचएस (हिस्ट्रीशीटर) से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से सुनने और उनके निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया और इसे उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय और थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/mJwU6hk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply