बहराइच के कैसरगंज इलाके में शनिवार भोर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक भेड़िया घर के बरामदे से एक साल की मासूम को उठाकर खेतों की ओर भाग गया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। घटना के बाद से बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा की है। यहां रहने वाले राम कुमार की एक साल की बेटी आरवी रात में अपनी मां राम कुमारी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। भोर के करीब दबे पांव आए भेड़िए ने अचानक बच्ची पर हमला किया और उसे अपने जबड़े में दबाकर खेतों की ओर दौड़ पड़ा। चीख-पुकार से मचा हड़कंप बच्ची के चीखने पर मां राम कुमारी की नींद खुली। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों ने लाठियां लेकर भेडि़ए का पीछा किया, लेकिन वह गन्ने के घने खेतों में ओझल हो गया। कुछ ही देर में पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी रेंजर ओंकार यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ मिलकर खेतों और आसपास के इलाकों में सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा है। रेंजर ओंकार यादव ने बताया कि जंगली जानवर द्वारा एक मासूम पर हमला करने की सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची है। बच्ची की तलाश की जा रही है और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात के समय बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोग अपने घरों के बाहर पहरा बढ़ाने और वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/9IXVrw4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply