भास्कर न्यूज | कटिहार कटिहार में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) कटिहार के तत्वावधान में आयोजित इस बड़े न्यायिक आयोजन के लिए जिला जज सह अध्यक्ष डीएलएसए रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में कुल 13 बेंचों का गठन किया गया है। इन बेंचों में कटिहार मुख्यालय के साथ-साथ बारसोई सब-डिवीजन तथा रेलवे संबंधी बेंचें भी शामिल की गई हैं। डीएलएसए सचिव कमलेश देवू ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। कटिहार में पहली बार ट्रैफिक चालान से जुड़े मामलों को भी लोक अदालत में शामिल किया गया है, ताकि आम लोगों को त्वरित राहत मिल सके। इसके लिए सभी प्रशासनिक व कानूनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान विभिन्न प्रकार के सुलहनीय वादों का निस्तारण किया जाएगा। इनमें दुर्घटना दावा, बैंक वसूली, विद्युत बिल, श्रम वाद, जनोपयोगी सेवाओं से जुड़े मुद्दे, भूमि एवं पारिवारिक विवाद, रेलवे से जुड़े मामले तथा चेक बाउंस (138 एनआई एक्ट) के प्रकरण शामिल हैं। सभी मामलों का समाधान आपसी सहमति के आधार पर तेजी से और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किया जाएगा। डीएलएसए सचिव ने बताया कि लोक अदालत में समझौते के आधार पर फैसले होने से न सिर्फ समय और धन की बचत होती है, बल्कि पक्षकारों के बीच सौहार्द भी बना रहता है। जिला जज सह अध्यक्ष रणवीर सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित सुलहनीय मामलों का मुफ्त व सुगम समाधान अवश्य करवाएं।
https://ift.tt/mpzUoh4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply