भास्कर न्यूज| मुंगेर जनता दरबार में शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज ने जन शिकायतों की सुनवाई की। कुल 25 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में नयागांव जमालपुर निवासी राधा देवी ने अपने पड़ोसी के द्वारा उनके निजी रास्ते व नाली को जबरन बंद करने की शिकायत की। वहीं लोहची हवेली खड़गपुर निवासी आशा देवी ने बताया कि वे कन्या मध्य विद्यालय में खाना बनाने का काम करती है। हाल ही में बीमार पड़ने के बाद जब कार्य करने गई, तो उन्हें कार्य करने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि एक साल का मानदेय बकाया है, जिसकी भुगतान कराने की मांग की। रेणु देवी ने नगर निगम से सेवानिवृत अपने पति विनोद कुमार को छठे वेतन के बकाए राशि भुगतान कराने की शिकायत की। जमालपुर निवासी शशि भूषण कुमार ने वर्ष 2023 में सर्किट हाउस में सीसीटीवी अधिष्ठापन कार्य करने के पश्चात अबतक भुगतान नहीं करने की शिकायत की। संदलपुर निवासी ऋषिदेव कुमार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के भुगतान की शिकायत की। तोपखाना बाजार निवासी रामजी पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि तोपखाना बाजार स्थित आबकारी गोदाम के पास बन रहे यातायात थाना के भवन से होकर ही उनलोगों के आवागमन का रास्ता है, जिसे भवन निर्माण के दौरान अब बंद किया जा रहा है। ग्रामीणों ने रास्ता दिलाने की मांग की। महमदा पाटम निवासी धनंजय कुमार ने एनएचएआई द्वारा उनके अधिग्रहित भूमि को वापस दिलाने की मांग की। इसके अलावा भूमि विवाद सहित अन्य कई मामलों की भी सुनवाई हुई।
https://ift.tt/9OZQIo3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply