मुजफ्फरपुर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर करजा थाना क्षेत्र के पोखरेरा टोल प्लाजा के पास एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान गाड़ी मालिक समेत दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को गोपनीय जानकारी मिली थी। सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश से छपरा के रास्ते मुजफ्फरपुर आ रही एक सफेद रंग की लग्जरी कार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी। इसे नए साल में बेचने की तैयारी थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई और पोखरेरा टोल प्लाजा पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया। संदिग्ध कार को रोक कर ली तलाशी चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए शातिराना तरीका अपनाया था। शराब की पेटियां कार की सीटों के नीचे और डिक्की में बेहद छुपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने कार से कुल 11 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद की। मौके से गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान सीतामढ़ी के रहने वाले सुमीर कुमार (गाड़ी मालिक) और शराब तस्कर सुशांत कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं।
https://ift.tt/xcIHiPr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply