मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मोड़ ले लिया है। घटना के नौ दिन बाद गुरुवार को बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह मामला पश्चिमी सिसवा पंचायत के भूतहा चौबे टोला का है, जहाँ 3 दिसंबर को बच्चे की मौत को परिवार ने पहले डूबने से मौत मानकर दफना दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर बदला मामला घटना के बाद ग्रामीणों से मिली नई जानकारी ने परिजनों के मन में संदेह पैदा किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर मौत की जांच की मांग की।शिकायत के आधार पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार, मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम की मौजूदगी में कब्र खोलकर शव निकाला गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों का आरोप, पटिदार दंपती ने पीट-पीटकर की हत्या मृतक बच्चे के चाचा उदय कुमार चौबे ने बताया कि 3 दिसंबर की शाम 7 साल उत्सव गांव के ही पटिदार झुना चौबे के घर अन्य बच्चों संग खेल रहा था।खेल-खेल में बच्चों के बीच कहा-सुनी और धक्का-मुक्की हुई। आरोप है कि इसी दौरान झुना चौबे और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी ने उत्सव की पिटाई कर दी।परिजनों के अनुसार पिटाई से बच्चा वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आरोप- शव को तालाब में फेंक दिया गया था परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि बच्चे की मौत होने के बाद आरोपी दंपती ने शव को छिपाने की कोशिश की और उसे पास के तालाब में फेंक दिया।गांव में खोजबीन शुरू होने पर झुना चौबे ने ही बताया कि शव तालाब में पड़ा है।इसके बाद परिवार ने यह मानकर कि बच्चा डूब गया था, अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा सच ग्रामीणों द्वारा दी गई नई जानकारी के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। डीएसपी रवि कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शव निकालकर मेडिकल जांच कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आएगा। आरोपी दंपति फरार, पुलिस कर रही छापेमारी घटना के बाद से झुना चौबे और उसकी पत्नी सुमित्रा देवी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/9QY7RVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply