समस्तीपुर स्थानीय मंडल कारा में बिहार कारा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आशा सेवा संस्थान की ओर से विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने की। इस मौके पर बंदियों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मोमेंटो देकर बंदी सेवा रत्न सम्मान दिया बंदियों के बीच समय समय पर विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के कराने के कारण कारा प्रशासन की ओर से आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को व प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव वकील डॉ संजय कुमार बबलू को मोमेंटो देकर बंदी सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एन जी ओ संघ बिहार के सचिव सह वकील डॉ संजय कुमार बबलू शिक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद थे । आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक मनोज कुमार ने किया । मौके पर सहायक अधीक्षक कंचन कुमारी प्रेरणा कुमारी व ज्योति कुमारी मौजूद थे।
https://ift.tt/BDCwrq6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply