अररिया में शराबबंदी कानून को लागू करने में जोकीहाट पुलिस ने पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले दो ऑटो से कुल 167.76 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके साथ मौजूद एक 15 वर्षीय नाबालिग बालक को पुलिस संरक्षण में लेकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहली कार्रवाई: NH-327E पर 86.850 लीटर शराब बरामद पहली कार्रवाई एनएच-327 ई पर बकरा पुलिया के पास की गई। गश्ती दल ने नीले रंग के बिना रजिस्ट्रेशन वाले एक संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया।चालक ने वाहन भगा कर पुलिस से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तेज पीछा कर वाहन को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर ऑटो में बने गुप्त खानों (Secret Chambers) से विभिन्न ब्रांड की 86.850 लीटर अंग्रेजी शराब मिली।पुलिस ने मौके से पूर्णिया जिले के धमदाहा निवासी आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया। उसके साथ मौजूद 15 साल के नाबालिग को पुलिस ने संरक्षण में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखा है। दूसरी कार्रवाई- रानी चौक के पास 80.910 लीटर शराब बरामद दूसरी कार्रवाई रानी चौक के पास हुई। गश्ती टीम ने लाल रंग के बिना नंबर प्लेट वाले एक अन्य तीन पहिया वाहन को संदिग्ध मानकर रोकने का प्रयास किया।इस बार भी चालक ने वाहन मोड़कर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे भी पीछा कर पकड़ लिया। चालक की पहचान शंभू पासवान (निवासी: कटिहार) के रूप में हुई है।वाहन के गुप्त खानों से विभिन्न ब्रांड की 80.910 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।इसके साथ ही पुलिस ने चालक के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। दोनों वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर नोट कर आगे की विस्तृत जांच की जा रही है। दोनों मामलों में FIR दर्ज, सभी सामान जब्त जोकीहाट पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।बरामद शराब, वाहनों, मोबाइल फोन और अन्य सामानों की जब्ती सूची तैयार कर ली गई है।गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
https://ift.tt/4Sf2y7Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply