भागलपुर बायपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। एक ट्रक से 1312.920 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे रेत के नीचे छिपाकर रखा गया था। उक्त मामला गुरुवार रात का है, जिसको लेकर शुक्रवार की दोपहर में पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता करके जानकारी दी गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक (संख्या JH 10S 6573) में भारी मात्रा में विदेशी शराब झारखंड से भागलपुर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही बायपास थाना पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर इलाके में नाकेबंदी शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी देखकर ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसकी गहन तलाशी ली। ट्रक के ऊपर लकड़ी का भूसा लदा था, जिसे हटाने पर उसके नीचे शराब के 146 कार्टन मिले। इन कार्टनों में विभिन्न कंपनियों की कुल 1312.920 लीटर विदेशी शराब थी। इस कार्रवाई में पुलिस उपनिरीक्षक (पु.अ.नि) प्रभात कुमार के नेतृत्व में बायपास थाना की टीम शामिल थी। पुलिस अब फरार तस्करों की पहचान करने और इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/1OGAWBH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply