मगही भाषा में शॉर्ट फिल्म बनाने पर 25 हजार रुपये तक का इनाम मिलेगा। मगही भाषा और साहित्य-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मगही कनेक्शन’ संस्था ने मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा की है। मगही महोत्सव 2026 दो दिवसीय होगा। बापू टावर में इसका आयोजन 28 और 29 मार्च को किया जाएगा। पहले दिन जहां साहित्यिक सत्र का आयोजन होगा। वहीं, दूसरे दिन 29 मार्च को मगही शॉर्ट फिल्म महोत्सव का आयोजन होगा। इसी महोत्सव में सभी चयनित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। 3 मिनट से 15 मिनट तक बना सकते शॉर्ट फिल्म मगही कनेक्शन के रविशंकर उपाध्याय ने कहा कि 3 मिनट से 15 मिनट तक की अवधि में शॉर्ट फिल्म बना सकते हैं। मगही में साफ सुथरी और सकारात्मक फिल्मों का निर्माण हो, इसके लिए मगही कनेक्शन संस्था द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गयी है। समाज की यह भूमिका होती है कि यदि भाषा व संस्कृति को लेकर युवा वर्ग या आमजन अच्छा काम कर रहे हैं तो अच्छे कदम को प्रोत्साहित किया जाए। इसी के तहत यह पहल की गयी है। मगही फिल्म प्रेमियों के लिए प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रथम पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपये की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं द्वितीय पुरस्कार में 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 11,000 रुपये की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा टॉप 5 प्रतिभागियों को बतौर प्रशंसा पुरस्कार 5100 रुपये की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मगही फिल्म प्रेमियों और नए फिल्मकारों के लिए यह महोत्सव अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में भागीदारी के नियम फिल्म का विषय मगही समाज, संस्कृति, इतिहास, लोक-कला, लोक-कथाओं, जीवन शैली, उद्यमिता व सकारात्मक प्रयासों पर आधारित होना चाहिए। फिल्म पूर्ण रूप से मौलिक होनी चाहिए और किसी अन्य के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। शॉर्ट फिल्म का निर्माण किसी भी डिवाइस मसलन कैमरा या मोबाइल से किया जा सकता है। न्यूनतम 720 पिक्सेल व एचडी वीडियो गुणवत्ता आवश्यक है। प्रतिभागी अपनी फिल्में ईमेल magahiassociation@gmail.com पर गूगल ड्राइव के लिंक के माध्यम से 15 दिसम्बर 2025 से 1 मार्च 2026 तक भेज सकते हैं।
https://ift.tt/PripqwN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply