मधुबनी समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी आनंद शर्मा और नगर आयुक्त उमेश भारती सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला उर्दूनामा पत्रिका का विमोचन किया। यह पत्रिका जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं, उपलब्धियों, गतिविधियों और उर्दू के महत्वपूर्ण लेखों को आमजन तक सरल और व्यवस्थित रूप में पहुंचाने का माध्यम बनेगी। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उर्दूनामा पत्रिका जिले के विकास की पारदर्शी तस्वीर प्रस्तुत करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाएगी। सभी अधिकारियों ने इसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया इस पहल की सराहना करते हुए, उपस्थित सभी अधिकारियों ने इसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया। इस अवसर पर नगर आयुक्त उमेश भारती, उप निदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश पाठक, जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार और जिला उर्दू शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मोहम्मद मेराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/sOc5HhZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply