DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शिवहर में कल अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत:5900 बैंक मामले सूचीबद्ध, 730 पक्षकारों को नोटिस

शिवहर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की अंतिम एवं चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को शिवहर व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं तथा न्यायालय परिसर में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। तीन बेंचों में सुनवाई, 5900 बैंक मामले सूचीबद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार ने बताया कि लोक अदालत में सुनवाई के लिए कुल तीन बेंचों का गठन किया गया है। इन बेंचों के समक्ष विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से जुड़े लगभग 5900 मामलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके आपसी सहमति से निपटारे की संभावना है। 730 पक्षकारों को नोटिस भेजा गया उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान 730 पक्षकारों को विधिवत नोटिस जारी किया गया है। इन पक्षकारों को लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने विवादों के समाधान का अवसर प्रदान किया जाएगा। तेज, सरल और निशुल्क न्याय है उद्देश्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को तेज, सरल और निशुल्क न्याय उपलब्ध कराना है। यहाँ ऐसे मामलों का निपटारा किया जाता है जिनमें आपसी सुलह संभव हो। उन्होंने कहा, लोक अदालत में किसी पक्ष की हार-जीत नहीं मानी जाती। विवाद आपसी सहमति से समाप्त होता है, जिससे दोनों पक्ष संतुष्टि के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जनता से अपील जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिले के सभी पक्षकारों से अपील की है कि जिनके भी मामले सुलह के आधार पर निपटाए जा सकते हैं, वे शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुँचे। इससे समय की बचत होगी। अनावश्यक मुकदमेबाजी कम होगी और लोगों को आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी।


https://ift.tt/mDSzWN0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *