सीतापुर के महोली तहसील में गुरुवार को आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में लापरवाही सामने आने पर माहौल गरम हो गया। कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय बीजेपी विधायक शंशाक त्रिवेदी ने एसडीएम के व्यवहार और व्यवस्था पर तीखी नाराज़गी जताई। नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, महोली तहसील परिसर में ठंड से परेशान जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा गया था। बड़ी संख्या में लाभार्थी सुबह से ही लाइन में खड़े थे। विधायक शंशाक त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को उसी समय कम्बल वितरित कर दिए जाएं, ताकि कोई लाभार्थी वापस न लौटे। लेकिन जैसे ही विधायक कार्यक्रम स्थल से निकले, एसडीएम ने लाभार्थियों से कहा कि कम्बल बाद में दिए जाएंगे। इस पर कतार में खड़े लोगों ने विधायक को सूचना दी, जिसके बाद विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत की और एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। वायरल वीडियो में विधायक यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “एसडीएम यहां से भाग गए हैं, इन्हें तुरंत भेजिए नहीं तो मामला बिगड़ जाएगा… मैं इसी को खींच-खींचकर पीट दूंगा।” इस घटनाक्रम के बाद प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज है। लाभार्थियों का कहना है कि वे घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन अधिकारी कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्हें वापस भेजने लगे। कम्बल वितरण की अव्यवस्था और अधिकारी–विधायक के बीच तनातनी को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं गर्म हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम की भूमिका और व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि विधायक की तीखी प्रतिक्रिया भी बहस का विषय बनी हुई है।
https://ift.tt/je625La
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply