DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:कानपुर देहात में मोबाइल से मिली 1019 FIR की कॉपियां, 44 क्यूआर कोड बरामद

कानपुर देहात पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मंगलपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10,000 रुपये नकद, दो एंड्रायड मोबाइल फोन और एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरीदापुर निवासी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति स्वयं को ‘बिजलेंस टीम कानपुर देहात’ का दरोगा बताकर बिजली का बिल कम करवाने और मुकदमा खत्म कराने के नाम पर उनसे रुपये मांग रहा था और धमकी भी दे रहा था। इस मामले में थाना मंगलपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह 25,000 रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। 11 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी निगम यादव (पुत्र अखिलेश यादव, निवासी ग्राम गोबा थाना पृथ्वीपुर, जनपद निवाड़ी टीकमगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 19 वर्ष) को हवासपुर चौराहा से करीब 100 मीटर पहले, सीएचसी संदलपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के मोबाइल की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। मोबाइल में 62 जनपदों से संबंधित 1019 एफआईआर की कॉपी और 44 क्यूआर कोड मिले। आरोपी इन एफआईआर की जानकारी का उपयोग कर संबंधित पक्षों से संपर्क करता था, स्वयं को अधिकारी बताकर मुकदमा खत्म कराने का लालच देता था और क्यूआर कोड के माध्यम से रुपये वसूलता था। वह यूपी कॉप ऐप और ‘मेरी पंचायत’ ऐप पर उपलब्ध विवरण का दुरुपयोग करता था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लोगों को धमकाकर और फर्जी अधिकारी बनकर रुपये लेता था। उसने 7 दिसंबर को अजय कुमार से राजा ढाबा के पास 10,000 रुपये लिए थे और 25,000 रुपये और मांगे थे। बरामद नकदी भी उसी घटना से संबंधित बताई गई है।


https://ift.tt/hOl3y1c

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *