किशनगंज सिलीगुड़ी से नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में बड़े रेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड की त्वरित सूझबूझ व सतर्कता के चलते समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया, जिससे यात्रियों की जान बच गई। घटना गलगलिया रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, तभी गार्ड को कोच के पास एक चक्के से असामान्य धुआं निकलता दिखाई दिया। गार्ड ने तुरंत वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट को सूचना दी। दोनों ने बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। व्हील में बेयरिंग जैम होने की वजह से अत्यधिक घर्षण हुआ था ट्रेन रुकते ही रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि एक वैगन के व्हील में बेयरिंग जैम होने की वजह से अत्यधिक घर्षण हुआ था, जिससे धुआं निकल रहा था। यदि ट्रेन कुछ मिनट और चलती रहती तो बेयरिंग पिघल सकता था या व्हील लॉक हो सकता था, जिससे पटरी से उतरने का खतरा था। खराबी दूर कर ट्रेन को रवाना किया गया रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने मौके पर ही मरम्मत का काम शुरू किया। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद खराबी दूर कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्री सुरक्षित रहे और कोई घायल नहीं हुआ। पिछले कुछ महीनों में बेयरिंग जैम और हॉट एक्सल की वजह से कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। ऐसे में रेलकर्मियों की यह सतर्कता अन्य के लिए भी मिसाल बन गई है।
https://ift.tt/hVRAulk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply