औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुई, जिसमें तेज रफ्तार बेकाबू हाइवा की चपेट में आने से 50 वर्षीय साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव निवासी महेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है। हादसा तब हुआ, जब महेंद्र साइकिल से सब्जी खरीदने औरंगाबाद शहर जा रहे थे। परिजनों के अनुसार महेंद्र शुक्रवार की शाम घर से निकले थे और जैसे ही पिपरडीह मोड़ के पास पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बेलगाम हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। इससे महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर किया विरोध प्रदर्शन घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ देर बाद नगर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इसी बीच मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आक्रोश में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। करीब कई घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर आवाजाही बाधित रही। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पिपरडीह मोड़ पर जल्द से जल्द बाईपास निर्माण की मांग की, ताकि लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर अड़े रहे आक्रोशित घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी था। लेकिन आक्रोशित लोगों की एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित लोग आनंदपुर मोड़ के पास ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए थे। लगभग 4 घंटे से सड़क जाम है। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव में ही रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। उनके परिवार में एक 18 वर्षीय बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। एक महीना पहले इस स्थल पर चचेरे भाई की हुई थी दुर्घटना में मौत परिजन ने बताया कि ठीक एक महीने पहले इसी स्थान पर महेंद्र के चचेरे भाई प्रेम सिंह की भी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। प्रेम सिंह भी बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे, जब बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था। एक महीने के अंदर एक ही जगह पर दो लोगों की मौत ने पूरे आनंदपुरा गांव को शोक में डूबा दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/Yz3FxHt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply