DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में मॉरीशस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी:छात्र से 4.10 लाख हड़पे, पैसा मांगने पर घर में घुसकर किया हमला; FIR दर्ज

सहारनपुर के एक छात्र ने एक युवक पर मॉरीशस में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.10 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई, जिसमें बताया कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे रूस भेज दिया। आरोप है कि वहां न तो कोई नौकरी थी और न ही रहने-खाने की व्यवस्था। इसके बाद उसे बमुश्किल भारत लौटना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना देहात कोतवाली का है। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनौती खुर्द के रहने वाले फार्मा छात्र साकिब ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी उवेश नामक युवक ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 4.10 लाख रुपए वसूल लिए। जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला किया। पीड़ित साकिब के अनुसार, उसकी आरोपी मोहम्मद उवेश से जान-पहचान थी। उवेश ने उसे मॉरीशस के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में फार्मासिस्ट की नौकरी का झांसा दिया, जिसके लिए उसने 4.10 लाख रुपए लिए। उसे पहले 40 हजार रुपए नकद, जबकि 3.70 लाख रुपए UPI के जरिए भेजे गए। पीड़ित ने बताया कि 3 मई 2025 को दोनों के बीच एक लिखित एग्रीमेंट भी हुआ था, जिसमें प्रति माह 80 हजार रुपए वेतन और रहने-खाने की सुविधा का उल्लेख था। लेकिन आरोपी ने उसे कहीं नहीं भेजा और पैसे ठग लिए। जब दबाव बनाया गया तो आरोपी उवेश ने आठ माह तक बहाने बनाने के बाद 12 सितंबर 2025 को उसे रूस की राजधानी मॉस्को भेज दिया, लेकिन वहां न तो नौकरी मिली और न ही रहने की कोई व्यवस्था की गई। 17 सितंबर तक वह बिना किसी सहारे के रूस में भटकता रहा और अपने निजी खर्च पर किसी तरह भारत लौट पाया। इस दौरान उसका लगभग 10.70 लाख रुपए और खर्च हो गया। आरोपी उवेश ने सुरक्षा के तौर पर HDFC बैंक का 3.80 लाख रुपए का चेक दिया था, लेकिन PNB शाखा लखनौती खुर्द में चेक जमा करने पर वह बाउंस हो गया। पीड़ित के अनुसार, 19 सितंबर 2025 की रात करीब 10 बजे उवेश दो अज्ञात बदमाशों के साथ उसके घर में घुस आया। तीनों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और गालियां दीं। आरोप है कि उवेश ने अपना देसी तमंचा निकालकर उसे छाती पर लगाते हुए धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो गोली मार दूंगा। शोर सुनकर गवाह सलमान व अन्य लोग पहुंचे तो हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। हमले में साकिब को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली देहात गया तो पुलिस ने मामला गंभीर बताते हुए ऊपर से आदेश लाने की बात कहकर FIR लिखने से मना कर दिया। बाद में एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।


https://ift.tt/lXmyKfF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *