कुशीनगर में अवैध ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यातायात विभाग ने 9 जुगाड़ ट्रालों का चालान कर 3 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई चीनी मिलों के संचालन के दौरान सड़कों पर बढ़ रही अवैध ओवरलोडिंग की शिकायतों के बाद की गई। जिले में चीनी मिलों के संचालन के साथ ही अवैध रूप से गन्ने की ढुलाई करने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालों का चलन बढ़ गया था। ये ट्राले ट्रकों से भी अधिक वजन और ऊंचाई में गन्ना लादकर सड़कों पर बेखौफ चल रहे थे। नेबुआ-कप्तानगंज मार्ग पर इनकी संख्या 50 से अधिक बताई जा रही थी। सबसे गंभीर स्थिति कप्तानगंज-पडरौना रेल मार्ग पर स्थित मिश्रौली ढाला पर देखने को मिलती थी। यहां ओवरलोड ट्रालों में लदा गन्ना अक्सर रेलवे के गाडर में फंस जाता था, जिससे ट्रैक्टर के अगले पहिये उठ जाते थे। इससे आसपास से गुजरने वाले राहगीरों, स्कूली वैनों और एम्बुलेंस के लिए खतरा पैदा होता था और अक्सर लंबा जाम लग जाता था। यातायात विभाग के पीटीओ बलवंत सिंह ने बताया कि शिकायतों के बाद मिश्रौली रेलवे क्रॉसिंग, कप्तानगंज में कार्रवाई की गई। अवैध रूप से गन्ना लेकर शुगर फैक्ट्री जा रहे 9 ट्रैक्टर-ट्रालों का चालान किया गया और उन पर कुल 3 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बलवंत सिंह ने आगे कहा कि अवैध और ओवरलोडिंग ट्रालों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों को पहले ही वैध वाहनों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए थे। एआरटीओ मोहम्मद अजीम ने बताया कि पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से सभी चीनी मिलों को वैध गाड़ियों और ट्रकों का ही प्रयोग करने को कहा गया था। यदि इसके बावजूद अवैध ट्रालों का प्रयोग हो रहा है, तो उन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी खुदा सिद्दीकी ने बताया कि हाल ही में चीनी मिलें चालू हुई हैं और सभी को वैध वाहनों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यदि इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है, तो वह एक नोटिस जारी करेंगे और एआरटीओ से भी इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।
https://ift.tt/muy2Ons
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply