औरंगाबाद जिले के बारुण-मेंह पथ स्थित नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी पुल के समीप से पुलिस ने एक 50 वर्षीय अधेड़ पुरुष का शव बरामद किया है। उक्त स्थल पर शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोग घटनास्थल जमा हो गए। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है।नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को इंद्रपुरी पुल के आसपास टहल रहे ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति मूर्छित अवस्था मे पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची तो देखा कि उक्त व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी उसकी पहचान नही हो सकी। इसके बाद शव को थाना लाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद 72 घंटे तक रखी जाएगी लाश उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के उपरांत पहचान के लिए 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। शिनाख्त होने पर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अन्यथा पहचान न होने पर सरकारी प्रावधान के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा। हालांकि मृत व्यक्ति कहा कि है और इंद्रपुरी पुल के आसपास कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नही है। शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना प्रसारित किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृत विक्षिप्त था। वह आसपास के ही इलाकों में कई दिनों से घूम-घूमकर भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करता था। प्रथम दृष्टया अधेड़ की मौत ठंड से बताई जा रही है। वैसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। फिलहाल स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/R7BFOPi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply