मधुबनी में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शुक्रवार को ‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम में सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 60 परिवादियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 48 कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुईं। अंधराठाढ़ी प्रखंड के ठाढी निवासी मनोज कुमार ठाकुर ने अपने घर के सामने चापाकल होने से रास्ते में बाधा आने की शिकायत की। इसी प्रखंड के रुद्रपुर थाना निवासी धैर्य नारायण झा ने घर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को हटवाने का आवेदन दिया। नल जल योजना का भुगतान न होने की शिकायत की झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत निवासी सुनरवत्ती देवी ने नल जल योजना का भुगतान न होने की शिकायत की। खुटौना निवासी रामसेवक यादव ने रास्ता रोकने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई, जबकि बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी पंचायत निवासी राजेश कुमार मंडल ने गांव में नाला निर्माण न होने के कारण जलजमाव की समस्या बताई। घर के नजदीक कांटेदार वृक्ष लगाने से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं अन्य शिकायतों में अजमद कावाड़ी ने कब्रिस्तान की जमीन से घर हटाने और हरलाखी प्रखंड के खिरहर पंचायत निवासी रानी कुमारी ने पड़ोसी द्वारा घर के नजदीक कांटेदार वृक्ष लगाने से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं। निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी परिवादियों की शिकायतें बारी-बारी से सुनीं और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, एडीएम आपदा संतोष कुमार और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/hVnoRvW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply