DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी से किसान बोला- मेरा चश्मा सवा लाख का; घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को गोली मारी; दूल्हे ने 51 लाख लौटाए

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर कोडिन सिरप तस्करी में लिप्त सिंडिकेट के ठिकानों पर ईडी रेड से जुड़ी हुई है। वहीं, दूसरी खबर यूपी BJP के नए अध्यक्ष के लिए नामों पर चल रही चर्चा को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- सिरप कांड में ED की 25 ठिकानों पर रेड, बर्खास्त सिपाही की कोठी भी खंगाली कफ सिरप तस्करी मामले में ED ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सिंडिकेट के 25 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ में STF के बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह की कोठी, सहारनपुर में विभोर राणा और विशाल राणा के अलावा वाराणसी में शुभम जायसवाल के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई। अबतक 74 लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें 2- यूपी BJP अध्यक्ष के ऐलान के लिए काउंटडाउन शुरू, पंकज चौधरी रेस में आगे यूपी BJP को नया अध्यक्ष 11 महीने बाद मिलने जा रहा। शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय व्यक्ति का औपचारिक नामांकन कराया जाएगा। हालांकि, दो से अधिक दावेदार होने पर वोटिंग कराई जा सकती। केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा। वह शाह के करीबी हैं और योगी के गढ़ से आते। इसके अलावा बीएल वर्मा और साध्वी निरंजन ज्योति का भी नाम चल रहा। पूरी खबर पढ़ें 3- योगी के सामने किसान बोला- सवा लाख का चश्मा पहनता, 30 हजार को रोजगार दिया बाराबंकी में शुक्रवार को ‘खेती की बात खेत पर’ किसान सम्मेलन में सीएम योगी पहुंचे। पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा ने कहा-मैंने खेती और सरकार की बदौलत ही आज सवा लाख रुपए का चश्मा पहन रखा है। मजदूरों को सालाना 2 करोड़ की मजदूरी दे रहा हूं। सीएम योगी ने कहा- किसानों की बात लखनऊ के सचिवालय में बैठकर नहीं की जा सकती है। इसलिए किसान की बात खेत में करने आया हूं। पूरी खबर पढ़ें 4- बुलंदशहर में दूल्हे ने 51 लाख रुपए से भरी थाल लौटाई, शगुन में लिया 1 सिक्का बुलंदशहर में दूल्हे ने 51 लाख रुपए कैश से सजी थाली ठुकरा दी। लड़की वालों ने काफी समझाया लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा। बाद में एक चांदी का सिक्का लेकर शादी की। 11 दिसंबर को स्क्रैप कारोबारी के बेटे की शादी थी। शादी की रस्म शुरू करने के पहले तिलक में दूल्हे के सामने नोटों की गड्‌डी से सजी थाल लाई गई। यह देख उसने कहा- मुझे केवल दुल्हन चाहिए, दहेज नहीं। पूरी खबर पढ़ें 5- जेल में ठिठुरते रहे अमिताभ ठाकुर, पूर्व IPS को लिखता देख अधिकारी डरे हुए यूपी के पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जेल में पहली रात बेचैनी से गुजरी। उनको कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला। पूर्व IPS को दूसरे कैदियों की तरह ही तीन कंबल दिए गए। दो बिछाई और एक ओढ़ ली। सूत्रों के अनुसार, रातभर वह ठिठुरते रहे। डिमांड पर उनको कागज-पेन मिला है। वह कुछ न कुछ लिख रहे हैं। पूर्व पुलिस अधिकारी के जेल में होने और लिखा-पढ़ी की आदत से जेल अधिकारी डरे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- संभल में दंगाइयों के पत्थर से बनी नई पुलिस चौकी, मुस्लिम बच्ची ने रखी थी पहली ईंट संभल हिंसा में दंगाइयों के पुलिस पर फेंके गए ईंट-पत्थरों को जोड़कर एक पुलिस चौकी की बिल्डिंग तैयार की गई है। इसका नाम दीपा सराय रखा गया है। शुक्रवार को इसके इनॉगरेशन के पहले बाकायदा हवन-पूजन किया गया। चौकी, हिंसा के मास्टरमाइंड फरार गैंगस्टर शारिक साठा के घर से 100 मीटर की दूरी पर है। 4 मार्च 2025 को इसकी नींव रखी गई। मुस्लिम बच्ची इनाया ने पहली ईंट रखी थी। पूरी खबर पढ़ें 7- लखनऊ में घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली, स्कार्पियो से हो गया फरार लखनऊ में सिरफिरे प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को गोली मार दी। वह गुरुवार आधी रात करीब 2 बजे उसके घर में घुस गया। युवती के बात करने से इनकार के बाद वह उसे मनाने पहुंचा था। वह नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की। घर में रखे सामान तोड़ दिए। इसके बाद उसको 2 गोली मारी। पहली गोली युवती के कंधे, जबकि दूसरी हाथ में लगी। फिर उसको कमरे में बंद करके स्कॉर्पियो से फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ें 8- गोरखपुर अस्पताल में महिला से बोला- कपड़े उतारो, न्यूड होने पर अश्लील हरकत की गोरखपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची महिला से छेड़खानी की घटना सामने आई है। कर्मचारी ने महिला से कहा कि कपड़े उतारो, तभी अल्ट्रासाउंड होगा। महिला के न्यूड होने पर अश्लील हरकत और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला चिल्लाई तो मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। फिर वहां से भगा दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अस्पताल ने भी जांच कमेटी बनाई है। पूरी खबर पढ़ें 9- राकेश टिकैत बोले- किसान विरोधी कानून लाने जा रही सरकार, तैयार रहें लखनऊ में स्मार्ट मीटर सहित किसानों के कई मुद्दों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत किया। बख्शी का तालाब में हुए महापंचायत में हजारों किसान जुटे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- सरकार 3-4 नए कानून लाने जा रही है। उसमें एक सीड कानून है। इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। बिजली अमेंडमेंट बिल से किसानों का बुरा हाल होगा। फिर से आंदोलन करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें 10- झांसी IG ने इंस्पेक्टर से पूछा- सस्पेंड कर दूं?, न्याय के लिए किसान 100KM दूर आया​ था​​​​​​ झांसी के IG आकाश कुलहरि एक किसान की शिकायत सुनकर खफा हो गए। किसान ने बताया कि 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस भी 7 बार जा चुका है। आईजी ने तत्काल इंस्पेक्टर को फोन मिलाया और जमकर हड़काया। IG बोले- ये कैसे संभव है कि पीड़ित 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस 7 बार आ गया और थाने नहीं गया। आपको सस्पेंड कर देना चाहिए। उन्होंने 2 दिनों में पूरी रिपोर्ट मांगी। पूरी खबर पढ़ें 11- ललितपुर मेडिकल कॉलेज का फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट अरेस्ट, जीजा की डिग्री पर की नौकरी ललितपुर के मेडिकल कॉलेज में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट को अरेस्ट किया गया है। बहन की शिकायत के बाद फर्जी डॉक्टर की पोल खुली। शिकायत में बहन ने बताया- भाई के पास जो MBBS और MD की डिग्रियां हैं, वह अमेरिका में रह रहे उसके पति की है। फर्जी डॉक्टर, कार्डियोलॉजी विभाग में 3 साल से मरीजों का इलाज भी कर रहा था। उसे हर महीने डेढ़ लाख रुपए सैलरी भी मिल रही थी। पूरी खबर पढ़ें​​​​​​​ 12- मेरठ में 22 महीने की बच्ची जिंदा जली, मां फर्श पर राख छूकर रोती रही​​​​​​​ मेरठ में मोमबत्ती की आग से 22 महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर पर अकेली सो रही थी। सब लोग पास के एक शादी समारोह में गए थे। रोशनदान से धुआं उठता देख परिजन भागकर आए। बच्ची पूरी तरह जल चुकी थी। बच्ची की मां फर्श पर राख छूकर रोती रही। बच्ची के माता-पिता न बोल सकते और न सुन सकते। दादी बोलीं- बिल बकाया होने पर बिजली कट गई है, इसलिए कैंडल जलाते हैं। पूरी खबर पढ़ें 13- जौनपुर में रेलवे कर्मचारी ट्रेन के आगे कूदा, लिखा- पत्नी 1 लाख मांग रही जौनपुर में रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी करने पहुंचा था। दोपहर में वाराणसी–जफराबाद रूट पर मालगाड़ी के सामने लेट गया। ट्रेन से कटकर उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। लोगों की सूचना पर आरपीएफ के जवान पहुंचे। तलाशी लेने पर जेब से एक सुसाइड नोट मिला। युवक ने मौत के लिए पत्नी और उसके परिवार के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- भालू बनकर दौड़ रहे किसान, बिजनौर में फसल बचाने का अनोखा तरीका​​​​​​ बिजनौर में बंदरों के आतंक से बचने के लिए किसानों ने अनोखा तरीका अपनाया है। वहां के किसान भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में उछल-कूद मचाते हुए फसलों की रखवाली कर रहे हैं। दरअसल, यहां के किसान, बंदरों से परेशान हैं। बंदर झुंड में आते हैं और गन्ने समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर देते हैं। अनोखे तरीके से बंदर डर जा रहे हैं और दोबारा खेतों में नहीं आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- EMRS टीचिंग और नॉन-टीचिंग भर्ती परीक्षा एकलव्य मॉडल स्कूल्स में टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टॉफ के 7267 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर को होगी। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/ZI1ix5l

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *