सुल्तानपुर में लॉ एन ऑर्डर ध्वस्त होकर रह गया है। ख़ास तौर पर चांदा कोतवाली क्षेत्र में। शुक्रवार को यहां एक बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी जहां उसका दिन दहाड़े अपहरण हुआ। हालांकि एसपी के सख्त निर्देश पर आधे घंटे में बच्ची को बरामद कर लिया गया। ये सप्ताह भर के अंदर अपहरण का दूसरा मामला है। नव नियुक्त थाना प्रभारी अमित मिश्रा जिन पर कुड़वार थाने पर तैनाती के दौरान कई गंभीर आरोप लगे। क्राइम कंट्रोल में हमेशा वे फेल ही साबित हुए हैं। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर कमैचा गांव निवासी एक वर्षीय बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ प्राथमिक विद्यालय डिहवा गई थी। दोपहर में बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को घर के पास चांदा बाजार स्थित हाइवे किनारे छोड़कर दोबारा विद्यालय लौट गई, लेकिन बच्ची घर नहीं पहुंची। स्कूल से लौटने पर जब बड़ी बहन ने अपनी बहन को घर पर नहीं पाया तो परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी खोजबीन में लग गए। मासूम के चचेरे भाई ने चांदा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बच्ची के गुम होने की सूचना दी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। लेकिन जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने डायल 112 को सूचना दिया। इसके बाद सूचना एसपी तक आई। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम लगाई गई जिसमें एक घंटे के अंदर बच्ची को बरामद किया गया और पुलिस थाने पर लेकर आई। जहां आरोपी के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज कर रही है। स्वयं पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं। बताया गया कि कादीपुर-चांदा मार्ग पर अरजो गोपालपुर मोड़ के पास से लड़की को बरामद किया गया। आरोपी की पहचान अरविंद मुसहर उर्फ बिंदे पुत्र राज भुवन निवासी ईशीपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बच्ची को बिस्किट, चिप्स आदि देकर प्यार से दुलार भी किया। मासूम के सुरक्षित मिलने पर परिवारजनों सहित पूरे क्षेत्र में राहत की लहर दौड़ गई है।
https://ift.tt/Y4n7UXm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply