DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बीच समंदर हथियारबंद कमांडोज का जहाज पर हमला, पुतिन-मोदी अब करने वाले हैं बड़ा खेल!

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन और पीएम मोदी की यात्रा से बौखलाए हुए अमेरिका ने वही किया जिसका डर था। लेकिन इसके बाद रूस ने भी वही किया जिसकी उम्मीद थी। अमेरिका ने भारत और रूस के एक मित्र देश पर हमले की शुरुआत कर दी है। यह देश वेनेजुएला है जो तेल के अपार भंडार पर बैठा है। वही तेल जिसके लिए अमेरिका ने कई देशों को बर्बाद कर दिया। अमेरिकी सेना के कमांडोज़ ने वेनेजुएला पर बहुत बड़ा हमला बोल दिया है। कारण तस्करी बताया गया है लेकिन असली खेल तेल का ही है। दिलचस्प बात यह है कि वेनेजुएला के साथ भारत और रूस दोनों के रिश्ते बहुत मजबूत हैं। हाल ही में भारत ने वेनेजुएला के साथ एक बहुत बड़ी डील की थी और रूस भी लगातार वेनेजुएला को संरक्षण दे रहा है। तभी तो वेनेजुएला पर अमेरिकी एक्शन के बाद पुतिन ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन ने उड़ा दिए रूस के केमिकल प्लांट, फैक्ट्री और रिफाइनरी, ट्रंप भी हैरान!

दरअसल बीच समंदर अमेरिका के हथियार बंद कमांडोज वेनेजुएला के एक बहुत बड़े क्रूड ऑयल टैंकर पर उतरे और पल भर में उस पर कब्जा कर लिया। अमेरिका के दो सैन्य हेलीकॉप्टर समुद्र के ऊपर तेजी से उड़ते हुए आए और टैंकर को घेर लिया। कई अमेरिकी कमांडोज़ रस्सियों के सहारे टैंकर के डेक पर उतर गए और कुछ ही मिनटों में टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। वेनेजुएला ने अमेरिका के एक्शन को समुद्री डकैती और खुलेआम चोरी करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। ट्रंप रूस, यूक्रेन, भारत, बांग्लादेश, यूरोप, खाड़ी देशों सभी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। किसी को टेरिफ की धमकी दे रहे हैं तो किसी को हथियारों की। वेनेजुएला पर अमेरिका ने हथियारों का इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़ें: Modi to visit Italy in 2026: मेलोनी ने भेजा इनवाइट, पीएम मोदी बोले ‘जरूर आएंगे’

अमेरिका वेनेजुएला के तेल भंडारों को लूटने के लिए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाना चाहता है। अमेरिका ने वेनेजुएला के ऑयल एक्सपोर्ट्स पर भी सेंशंस लगा दिए। इस बार अमेरिका ने कहा कि वेनेजुएला का सबसे बड़ा ऑयल टैंकर गैरकानूनी तरीके से ईरान को तेल बेचने जा रहा था और हमने इसे अपने कब्जे में ले लिया है। इस एक्शन के बीच रूस कूद पड़ा है। पुतिन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति माधुर से फोन पर बात की है और कहा है कि हम वेनेजुएला के साथ खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब…दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?

रूस वेनेजुएला के लिए अमेरिका के खिलाफ खुलकर उतर चुका है। इसी बीच भारत और वेनेजुएला को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल कुछ दिन पहले ही वेनेजुएला अचानक भारत की शरण में पहुंचा था। वेनेजुएला की एक टीम भारत पहुंची और भारत को वो चीज देने का ऐलान कर दिया जो अमेरिका वेनेजुएला से लूटना चाहता है। वेनेजुएला ने भारत से कहा कि आप हमारे तेल के साथ-साथ हमारे देश में मौजूद क्रिटिकल मिनरल्स को भी निकालिए। 


https://ift.tt/dqrMGHA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *