हाथरस के सादाबाद में एक ग्रामीण के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ₹70,000 की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने बुजुर्ग का कार्ड बदल दिया और उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली। यह घटना सादाबाद के गांव मीरपुर निवासी किशन सिंह के साथ हुई। किशन सिंह सादाबाद में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उस समय एटीएम में पैसे नहीं थे। एटीएम पर उन्हें एक अज्ञात युवक मिला, जिसने मदद की पेशकश की। युवक ने किशन सिंह से उनका एटीएम कार्ड लेकर एचडीएफसी बैंक के एटीएम में डाला। जब किशन सिंह ने अपना पासवर्ड डाला, तो युवक ने उसे देख लिया। इसी दौरान शातिर ठग ने बड़ी चालाकी से किशन सिंह का एटीएम कार्ड बदल दिया और उन्हें केनरा बैंक का दूसरा कार्ड थमा दिया। किशन सिंह को उस समय कार्ड बदलने का पता नहीं चला। बाद में ठग ने उनके खाते से ₹70,000 निकाल लिए। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित किशन सिंह ने आज शुक्रवार को कोतवाली सादाबाद में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
https://ift.tt/SRHDhgv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply