आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ ने शुक्रवार को अपने अत्याधुनिक IMAX फुल-डोम डिजिटल स्पेस थिएटर का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को नई उड़ान देना है। संस्कृति मंत्रालय के एनसीएसएम की इस इकाई में हुए उद्घाटन समारोह में 700 से अधिक छात्र और 500 से ज्यादा आम आगंतुक शामिल हुए। थिएटर का उद्घाटन पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लखनऊ के बच्चों को अब विश्व स्तरीय वैज्ञानिक अनुभव मिलेगा, जिससे उनकी जिज्ञासा और कल्पना को नई दिशा मिलेगी। मंत्री सिंह ने इस पहल को प्रदेश में विज्ञान संचार को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया। फिल्म देखने के बाद छात्र काफी उत्साहित दिखे उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण फुल-डोम थिएटर में प्रदर्शित रोमांचक फिल्म ‘निंगालू: ऑस्ट्रेलिया की अद्भुत रीफ’ रही। 360-डिग्री प्रभाव वाली इस फिल्म ने दर्शकों को समुद्र की गहराइयों में तैरने जैसा अनुभव कराया। फिल्म देखने के बाद छात्र काफी उत्साहित दिखे।राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के निदेशक विजय शंकर शर्मा ने फिल्म “निंगालू” को अनुभवात्मक शिक्षा का एक नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा, “जब आप स्क्रीन पर यह फिल्म देखते हैं तो लगता है जैसे स्कूबा डाइविंग कर रहे हों।” शर्मा ने एनसीएसएम के मिशन पर जोर देते हुए कहा कि समाज में विज्ञान के प्रति घटती रुचि को बढ़ाना ही परिषद का प्रमुख लक्ष्य है। युवाओं को पर्यावरण-नवाचार के प्रति प्रेरित किया इसी कार्यक्रम के दौरान एनबीआरआई द्वारा विकसित वर्टिकल गार्डन का भी उद्घाटन किया गया। एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शसानी ने इसे युवाओं को पर्यावरण-नवाचार के प्रति प्रेरित करने वाली पहल बताया। उन्होंने प्रागैतिहासिक पार्क में साइकस का पौधा लगाकर हरित संदेश भी दिया। शर्मा के अनुसार, यह वर्टिकल गार्डन छात्रों के लिए एक ऐसा मॉडल है जिसे वे अपने घर या विद्यालय में भी अपनाकर हरियाली बढ़ा सकते हैं।समारोह में स्वागत भाषण, विशिष्ट अतिथियों का संबोधन और ‘निंगालू’ शो का विशेष प्रदर्शन शामिल था,आगंतुकों ने बताया कि फुल-डोम का अनुभव उन्हें किसी दूसरी दुनिया में ले गया।
https://ift.tt/9ogMqCB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply