DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किशनगंज एसपी ने सदर थाना का निरीक्षण किया:कांडों की समीक्षा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, युवा पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

किशनगंज में एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को बिना पूर्व सूचना के सदर थाना का अचानक निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण होने से थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। एसपी ने थाना भवन, रिकॉर्ड रूम, आगंतुक व्यवस्था से लेकर लंबित कांडों की फाइलों तक का बारीकी से मुआयना किया। अचानक पहुंचे एसपी, किसी को भनक नहीं एसपी के पहुंचने से पहले किसी भी पुलिसकर्मी को इस निरीक्षण की जानकारी नहीं थी। एसपी ने परिसर में मौजूद पांचों थानों का जायजा लिया और सबसे पहले सदर थाना पहुंचकर सभी कांडों की स्थिति देखी। कांडों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा निरीक्षण के दौरान एसपी सागर कुमार ने संचिकाओं की अद्यतन स्थिति, लंबित और गंभीर कांडों की प्रगति, अनुसंधानकर्ताओं की कार्रवाई रिपोर्टका विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि गंभीर मामलों में दर्ज कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और किसी भी केस को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। युवा पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश एसपी ने युवा पुलिस पदाधिकारियों को विशेष तौर पर संबोधित करते हुए कहा, अनुसंधानकर्ता किसी भी केस में घटनास्थल पर अनिवार्य रूप से जाएं। वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाए। किसी निर्दोष को फंसने न दिया जाए। दोषियों को पुख्ता सबूतों के आधार पर सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल होना चाहिए, ताकि मामले में न्याय सुनिश्चित हो सके। साफ-सफाई व आगंतुक व्यवस्था का भी लिया जायजा एसपी ने थाने की साफ-सफाई, परिसर की व्यवस्था और आगंतुकों के लिए बैठने के इंतजाम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि थाना जनता की पहली उम्मीद का केंद्र है, इसलिए इसकी व्यवस्था हमेशा बेहतर होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद निरीक्षण के समय सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक मन्नू कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण, धीरज कुमार, स्वाति पटेल, पूजा प्रिया आदि अधिकारी मौजूद थे।


https://ift.tt/po8RE7A

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *