कुशीनगर में एक महीने से लापता एक साल की बच्ची छाया को सोशल मीडिया की मदद से उसकी मां से मिलाया गया। बच्ची को लखनऊ के चाइल्ड होम भेजने की तैयारी चल रही थी। लेकिन कुछ जागरूक लोगों की तत्परता से मां-बेटी का पुनर्मिलन संभव हो सका। जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, 10 नवंबर को रामकोला क्षेत्र में बच्ची अकेली भटकती मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 1089 पर दी, जिसके बाद रामकोला पुलिस ने जिला प्रोबेशन विभाग को जानकारी दी। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ जिला मुख्यालय लेकर आई। वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था खराब स्वास्थ्य को देखते हुए बच्ची का इलाज कराया गया और नियमानुसार उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। लगभग एक महीने तक परिजनों का कोई सुराग न मिलने पर विभाग बच्ची को चाइल्ड लाइन होम्स लखनऊ भेजने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच, दो दिन पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राहुल ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो देखने के बाद पडरौना के जंगल बेलवा निवासी आफताब आलम ने बच्ची को पहचान लिया और उसकी मां को सूचना दी। पोस्ट में दिए गए नंबर पर संपर्क करने के बाद गुरुवार को बच्ची की पहचान छाया के रूप में पुष्टि हुई। परिजनों के अनुसार, उनका परिवार दो दशक से जंगल बेलवा गांव में रह रहा है। बच्ची के पिता मलखा खेल-तमाशा दिखाकर परिवार चलाते हैं, जबकि मां कुचिया भिक्षाटन कर तीन बच्चों का भरण-पोषण करती हैं। करीब एक माह पहले, छाया के भाई और बहन खेल-तमाशा दिखाने गए थे। मां भी भिक्षाटन के लिए निकली थीं। इसी दौरान छाया घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली थी। ग्राम प्रधान राजकुमार बच्ची की मां को अधिकारियों के पास लेकर पहुंचे। बच्ची के मिलने की सूचना मिलते ही मां भावुक होकर रो पड़ी और सभी का आभार जताया। सीडीओ वंदिता श्रीवास्तव ने बच्ची को चॉकलेट देकर उसकी मां के सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि छाया को उसकी मां से मिलाने में पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया है।उन्होंने बताया कि बच्ची कुपोषित है, इसलिए समाज कल्याण अधिकारी को उसके समुचित पोषण और पढ़ाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्ची की मां को किसी कार्य का प्रशिक्षण देकर भिक्षाटन से दूर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
https://ift.tt/zaISitB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply