बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद तेज प्रताप यादव एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गया है। तेज प्रताप यादव ने अपने पार्टी जनशक्ति जनता दल के सदस्यता अभियान की आज से शुरुआत की है। पटना स्थित अपने आवास से सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सबसे पहले खुद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इसके बाद अन्य लोगों को भी सदस्यता ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। तेज प्रताप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि पार्टी का विस्तार के बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर भी दूसरे राज्यों में करेंगे। तेजप्रताप यादव ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि जनशक्ति जनता दल का यह अभियान सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए कोई निश्चित लक्ष्य तय नहीं किया गया है, बल्कि ‘अनगिनत सदस्य’ जोड़ने का लक्ष्य है, ताकि संगठन मजबूत आधार बना सके। दल का उद्देश्य राज्य में बदलाव करना है तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अभियान दलित, शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों की आवाज बनेगा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जनशक्ति जनता दल का उद्देश्य राज्य में संपूर्ण बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन लाना है। उन्होंने सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आंदोलन जनभागीदारी से ही सफल होगा। पटना से शुरू, अब पूरे बिहार में अभियान तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि पटना के बाद जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कई राजनीतिक दल चुनाव के बाद निष्क्रिय हो जाते हैं, लेकिन जनशक्ति जनता दल लगातार सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत बनाने में जुटा है। तेजप्रताप यादव ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महा सदस्यता अभियान का हिस्सा बनें और राज्य में संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के प्रयास में सहयोग दें।
https://ift.tt/livRDoE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply