पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में दुकान से घर लौट रहे एक ग्रामीण की दो लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के भतीजे की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह घटना ग्राम हरिकिशनापुर की है। गांव निवासी कुंवर सिंह पुत्र कृष्णपाल ने न्यूरिया थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके चाचा प्रेम शंकर 10 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान से घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के बुद्धसेन ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद उसका साथी विवेक कुमार भी वहां पहुंच गया। दोनों ने मिलकर प्रेम शंकर की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रेम शंकर के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़े। भीड़ आते देख दोनों आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रेम शंकर को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। न्यूरिया थानाध्यक्ष सुभाष मावी ने बताया कि पीड़ित के भतीजे की तहरीर के आधार पर आरोपियों बुद्धसेन और विवेक कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
https://ift.tt/bao0XtL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply