श्रीरामजानकी मंदिर के पोखरा में गंदगी का अंबार:कुशीनगर में साधु-संत बोले-दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रोकेंगे, 28 सितंबर तक आंदोलन की चेतावनी
कुशीनगर के पडरौना तहसील स्थित पिपरा बाजार में श्रीरामजानकी मंदिर का ऐतिहासिक पोखरा अतिक्रमण और गंदगी से जूझ रहा है। शनिवार को मंदिर प्रांगण में सैकड़ों साधु-संत और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन को की गई शिकायत के 26 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महंत शत्रुधनदास ने कहा कि सिर्फ आश्वासन काफी नहीं है। पोखरे को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई जरूरी है। लगभग दो दर्जन अल्पसंख्यक परिवारों ने पोखरे की भूमि पर मकान और शौचालय बना लिए हैं। इनका गंदा पानी सीधे पोखरे में गिर रहा है। इसके अलावा बिना अनुमति के ईदगाह का निर्माण भी किया गया है। साधु-संत और दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजू मद्देशिया ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 28 सितंबर तक कार्रवाई नहीं हुई, तो साधु-संत और सैकड़ों ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे। साथ ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन भी रोक दिया जाएगा। पहले यह पोखरा श्रद्धा और परंपरा का प्रतीक था। अब अतिक्रमण और गंदगी के कारण श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पास भी नहीं आते। अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह समय रहते कार्रवाई करता है या कुशीनगर एक बड़े विरोध प्रदर्शन का गवाह बनता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply