कन्नौज में कुछ लोगों के पास बैंक से कॉल आई। उन्हें शुक्रवार को विकास भवन में बुलाया गया। जब लोग यहां पहुंचे तो उनके बैंक अकाउंट में वो पैसा ट्रांसफर किया गया, जिसकी लोगों को जानकारी ही नहीं थी। बैंकों की ओर से की गई इस पहल पर लोगों ने खुशी जताई। दरअसल ये पूरा मामला शासन की योजना “आपकी पूंजी-आपका आधिकार” का है। सरकार ने उस योजना के तहत वो बैंक अकाउंट खंगलवाए जो वर्षों से बन्द पड़े थे और उनमें पैसा भी पड़ा हुआ था। ऐसे अकाउंटस को पुनर्जीवित किया गया। जानकारी करने पर पता चला कि अधिकांश अकाउंट्स उन लोगों के हैं, जो इस दुनिया में नहीं है। योजना के तहत ऐसे 2 लाख 59 हजार बैंक अकाउंट्स जिले में चिन्हित कर उनके वारिसों से सम्पर्क किया गया और उन्हें पैसा लौटाने के लिए विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को कार्यक्रम किया गया। यहां पहुंचने पर लोगों के बैंक अकाउंट में वो पैसा ट्रांसफर किया गया, जिसकी उन्हें न तो जानकारी थी और न ही ऐसे कोई पैसा मिलने की उम्मीद थी। बैंक में पैसा ट्रांसफर होने पर डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और सीडीओ आरके चौधरी ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मृदुल पांडेय ने बताया कि जब वह बैंक की सूचना पर विकास भवन पहुंचे तो पता चला पापा ने बहन की शादी के लिए कोई अकाउंट खुलवाया था। उनकी मौत के बाद ऐसे किसी अकाउंट की जानकारी परिजनों को नहीं थी। अब उस अकाउंट्स का 3 लाख 87 हजार रुपए बहन को और दो हजार 500 रुपए हमारे खाते में ट्रांसफर किया गया। इस तरह से कोई पैसा मिलने की उम्मीद कभी घर में किसी को थी ही नहीं। इसी तरह महावीर ने पैसे मिलने की खुशी जताई। उन्हें डूबा हुआ 1 लाख 21 हजार 998 रुपए वापस मिल गए। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि शासन की इस योजना के तहत जिले में फिलहाल 7 करोड़ 19 लाख का भुगतान लोगों को किया गया है। ये धनराशि 59 करोड़ है, जिसको आने वाले समय में ट्रांसफर कराया जाएगा।
https://ift.tt/Az0vbyO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply