आगरा परिवहन विभाग ने प्राइवेट वाहनों को कमर्शियल में चलाने वालों पर कार्रवाई की है। विभाग ने लगभग 25 दिनों में 128 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की है, जिसमें 28 वाहनों को बंद किया गया है। आगरा मंडल के प्रवर्तन दल प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि जो प्राइवेट वाहन हैं जिन्हें कमर्शियल में चलाया जा रहा है, उन पर नजर रखी जा रही है और लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है और सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। इनमें सबसे ज्यादा अर्टिगा गाड़ी , वैगन आर, स्विफ्ट डिजायर की गाड़ियां हैं जो प्राइवेट वाहन में पंजीकृत हैं, लेकिन उन्हें कमर्शियल में चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्राइवेट वाहनों को कमर्शियल में न चलाएं और नियमों का पालन करें। RTO कार और ट्रकों की करेगा नीलामी द्विवेदी ने बताया मंडल में चली कार्रवाई में कई कार और ट्रक बसें भी पकड़ी है। जिन्हें कोई लेने के लिए नहीं आया है। जिनकी मियाद अभी बाकी है। और सड़कों पर चलने के लायक है। जो व्यक्ति लेना चाहता है, वे आगरा परिवहन में आ कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्हें आरटीओ विभाग जल्द नीलामी करेगा। हालांकि अभी गाड़ियों की नीलामी डेट निश्चित नहीं है।
https://ift.tt/QVSdtrY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply