एटा में प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ा:मेडिकल कॉलेज के सामने रिक्शे में मिले, युवक को पीटकर पुलिस को सौंपा

एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के सामने एक प्रेमी युगल को रिक्शे में देखा गया। लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। परिजनों ने सड़क पर युवक की पिटाई की। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में परिजन लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के अनुसार लड़की कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लड़का दूसरे जिले का बताया जा रहा है। कोतवाली नगर थाना प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर