देवरिया के सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर, देवरिया खास के माधव सभागार में शुक्रवार को ‘सप्त शक्ति संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की वरिष्ठ आचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति की महत्ता, आत्मनिर्भरता, संस्कार, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और स्वदेशी जीवन शैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. रजनी त्रिपाठी ने अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता और समाज में महिलाओं की केंद्रीय भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक जागरूक और शिक्षित महिला ही परिवार और समाज को सही दिशा प्रदान कर सकती है। मुख्य अतिथि रेखा चूड़ा सामा दीदी ने कुशल मातृत्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ही समाज की वास्तविक आधारशिला है। उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि वे परिवार और समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए बच्चों में संस्कार, अनुशासन और संस्कृति का संचार करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने गीत, नृत्य और विभिन्न मंचन के माध्यम से भारतीय संस्कृति और नारी शक्ति का प्रभावी चित्रण किया। अंत में, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और उपस्थित मातृशक्तियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और कल्याण मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्तियों ने संकल्प लिया कि वे ‘सप्त शक्ति संगम’ के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर स्वयं और समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
https://ift.tt/FIXu6jC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply