जनपद सोनभद्र में 25 दिसंबर से शुरू होने वाले विधायक खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हाइडिल मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे और जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। मैदान में लगाए गए आकर्षक नारे “सोन की माटी सोन का दम, आओ मिलकर खेले हम” ने युवाओं और ग्रामीणों में उत्साह भर दिया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य गांव के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल केवल स्वास्थ्य से ही नहीं, बल्कि रोजगार से भी जुड़ा है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार नौकरियां दे रही है। इस खेल महाकुंभ में ग्रामीण अंचल के खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी और क्रिकेट शामिल हैं। यह आयोजन सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित है। खेलों की शुरुआत 25 दिसंबर को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी, जिसके बाद अमृत खेल रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन से क्रिकेट प्रतियोगिताएं प्रारंभ होंगी। जनवरी की 1 से 6 तारीख के बीच सभी विधानसभा में पड़ने वाले 10 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसका समापन 12 या 13 जनवरी को होगा। विधायक चौबे ने जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी समरसता, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि आर्थिक उन्नति का एक बड़ा माध्यम बन चुके हैं। राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को शिक्षा में छूट से लेकर विभिन्न नौकरियों में विशेष अवसर मिल रहे हैं। खेल कोटे के माध्यम से भी अनेक नियुक्तियाँ हो रही हैं। सोनभद्र जैसे जनपद में ऐसे खेलों का आयोजन युवाओं के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
https://ift.tt/bv9jRn7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply