भागलपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। वायपास थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात दुमका-भागलपुर सड़क रास्ता पर एक ट्रक से 146 कार्टून विदेशी शराब जब्त की। यह शराब झारखंड से भागलपुर लाई जा रही थी। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि वायपास थानाध्यक्ष को देर रात सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रक के जरिए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी के निर्देश पर इलाके में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागा बदमाश वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तलाशी ली, जिसमें 146 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह शराब बिहार में खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही थी। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में शराब माफियाओं के नेटवर्क की जांच कर रही है। छानबीन में यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लोड की गई थी और इसके परिवहन की व्यवस्था किसने की थी (बैकवर्ड लिंक)। साथ ही, इसे भागलपुर में किन तस्करों या ग्राहकों तक पहुंचाया जाना था (फॉरवर्ड लिंक), इन सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय शराब तस्करी गिरोहों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखेगी।
https://ift.tt/LKyIPpi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply