उत्तर प्रदेश में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने और प्राकृतिक स्थलों को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए पर्यटन एवं वन विभाग की अहम संयुक्त बैठक शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन निदेशालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और वन व पर्यावरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने की। बैठक में प्रदेश के चारों टाइगर रिजर्व, 10 रामसर साइट्स और 52 वेटलैंड्स को विकसित कर उन्हें वाइल्ड लाइफ और नेचर-टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने पर सहमति बनी। साथ ही इको-टूरिज्म को वर्ष 2026-27 में नई दिशा देने के लिए कई प्रमुख निर्णय लिए गए। वन और पर्यटन विभाग मिलकर बनाएंगे ‘इको-टूरिज्म सर्किट’ मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य में पर्यटन तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव को सस्टेनेबल और भविष्य केंद्रित बनाना आवश्यक है। उन्होंने साफ कहा कि “हमें समस्या नहीं, समाधान की ओर बढ़ना है।” इसी सोच के साथ पर्यटन और वन विभाग मिलकर एकीकृत विकास मॉडल तैयार कर रहे हैं। दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ और रानीपुर टाइगर रिजर्व 10 प्रमुख रामसर साइट्स नवाबगंज, समसपुर, सांडी, सरसई नावर सहित महत्वपूर्ण पक्षी अभयारण्यों इन सभी स्थानों पर विश्वस्तरीय सुविधाओं के विकास का खाका प्रस्तुत किया गया। 52 वेटलैंड्स के विकास पर सहमति, ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन वेटलैंड’ मॉडल लागू प्रदेश में वेटलैंड आधारित पर्यटन को संरचित करने के लिए वन और पर्यटन विभाग ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन वेटलैंड’ मॉडल तैयार कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर से 52 वेटलैंड्स को चिह्नित कर उनकी क्षमता, पर्यटन संभावनाओं और इको-टूरिज्म गतिविधियों पर विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा। इन वेटलैंड्स में प्रवेश द्वार, नेचर ट्रेल, वॉच टावर, लकड़ी के कॉटेज, वॉशरूम, साइनेज और कैंटीन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रामसर साइट्स पर बर्ड फेस्टिवल आयोजित होगा वन विभाग की ओर से यह सुझाव आया कि किसी प्रमुख रामसर साइट पर राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जाए। इस पर पर्यटन विभाग ने सहमति जताई। उद्देश्य है कि पक्षियों और वेटलैंड संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाई जा सके। वन मंत्री बोले—प्रकृति संरक्षण और स्थानीय रोजगार हमारा लक्ष्य वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा, “इको-टूरिज्म सिर्फ पर्यटन नहीं, बल्कि प्रकृति संरक्षण और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार का माध्यम है। हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को नैचर-टूरिज्म का राष्ट्रीय मॉडल बनाया जाए।”
https://ift.tt/kl3X6zL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply