लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर गुरुवार देर रात एक ठग पकड़ा गया। उसने फोन कर खुद को दिल्ली का भाजपा अध्यक्ष बताया था। उसने केशव मौर्य की टीम को कॉल कर कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोल रहा हूं। डिप्टी सीएम से मुलाकात कराइए। इसके बाद वह डिप्टी सीएम आवास तक पहुंच गया। वहां वह सुरक्षा जांच में पकड़ा गया। पुलिस जांच में पता चला कि वह कई जिलों में राजनीतिक पहचान का झांसा देकर ठगी कर चुका है। CCTV फुटेज देखिए… डिप्टी सीएम ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष को दी सूचना सत्यापन के लिए उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से संपर्क किया। सचदेवा ने साफ कहा कि उन्होंने ऐसा कोई कॉल नहीं किया। इससे संदेह गहरा गया और सुरक्षा टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया। डिप्टी सीएम मौर्य ने पूरे प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। फर्जी विजिटिंग कार्ड लेकर घूमता है पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से बुलंदशहर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के नाम से एक विजिटिंग कार्ड मिला। तत्काल सत्यापन में पता चला कि न वह कभी भाजपा पदाधिकारी रहा और न ही वर्तमान में पार्टी से उसका कोई संबंध है। कार्ड भी पूरी तरह फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण को जालसाजी और धोखाधड़ी मानकर केस दर्ज किया और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल और डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पता लगाया जा सके कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं। 5 आधार कार्ड मिले, सबमें अलग पता शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ठाकुर दशरथ प्रताप सिंह नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ समेत कई जिलों में राजनीतिक परिचय का झांसा देकर ठगी करता रहा है। उसके पास से पांच अलग-अलग आधार कार्ड मिले जिनमें गाजियाबाद और नोएडा सहित कई पते दर्ज थे। इससे उसके बड़े नेटवर्क में शामिल होने की आशंका और बढ़ गई है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के सचिव की तरफ से डीसीपी दिल्ली पुलिस को दशरथ के खिलाफ तहरीर दी गई है। इसी आधार पर डिप्टी सीएम केशव के निजी सचिव की ओर से गौतम पल्ली थाने में तहरीर दी गई। —————— यह खबर भी पढ़िए… STF ने कोडीन सिरप तस्करी में 2 भाइयों को दबोचा:लखनऊ से दिल्ली तक नेटवर्क, 65 फर्जी फर्म बनाकर ड्रग सप्लाई करते थे कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में यूपी एसटीएफ ने बड़ी गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने आरोपी अभिषेक शर्मा और उसके भाई शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक और शुभम मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/OMm2ntj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply