सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह घटना मोहाना चौक स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने हुई। पुलिस को करीब शाम 4:45 बजे इसकी सूचना मिली। प्रारंभिक जांच के बाद मृतक की पहचान तिलकराम अहीर (35) के रूप में की गई, जो नेपाल के रुपन्देही जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गैडहवा गांव का निवासी था। परिवार और पड़ोसियों के अनुसार, तिलकराम पिछले 20 दिनों से दिल्ली में मजदूरी कर रहा था। वायरल फीवर होने के कारण उसने घर लौटने का निर्णय लिया। गुरुवार को वह दिल्ली से मोहाना आने वाली बस से अपने घर के लिए निकला था। बंसी पहुंचने पर उसने अपने बड़े भाई शेषराम को फोन कर मोहाना आने के लिए कहा था। बताया गया कि शेषराम निर्धारित समय पर मोहाना पहुंचे और बस में अपने भाई को खोजने लगे, लेकिन तिलकराम बस में नहीं मिला। यात्रियों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन चिंतित हो गए। देर रात सोशल मीडिया पर मोहाना में एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली। परिवार मौके पर पहुंचा और शव की पहचान तिलकराम के रूप में की। पड़ोसी जाकिर अली ने बताया कि तिलकराम परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए दिल्ली गया था, लेकिन बीमारी के कारण वह वापस लौट रहा था। वह मोहाना में कैसे और किन परिस्थितियों में मृत मिला, यह अभी स्पष्ट नहीं है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के सही कारण का पता चल सके। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की और घटना से संबंधित सभी विधिक प्रक्रियाएं जारी हैं।
https://ift.tt/k0371yW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply