बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन ने शनिवार को विकास खंड बलरामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जोकहिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का गहन मूल्यांकन किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने औषधि वितरण कक्ष का दौरा कर दवा स्टॉक रजिस्टर की जांच की। उन्होंने चेतावनी दी कि आवश्यक दवाओं की कमी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने टीकाकरण कक्ष और कोल्ड चेन रूम का भी जायजा लिया, जहां टीकों के सुरक्षित भंडारण और तापमान नियंत्रण को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को असुविधा नहीं होनी चाहिए और उन्हें समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के बाद, जिलाधिकारी ने पीएचसी परिसर में कार्यरत आशा बहुओं के साथ बैठक की। उन्होंने आशा बहुओं को ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ बताया और उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने गांवों में नियमित भ्रमण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य की निगरानी और समय पर रिपोर्टिंग को लेकर कड़े निर्देश दिए। डीएम ने संकेत दिया कि आशाओं के मानदेय में वृद्धि की प्रक्रिया तेज की जाएगी और उनके काम को मजबूत बनाने के लिए विभाग हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “ग्राम स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं में ढिलाई दिखने पर इसे सीधी जवाबदेही माना जाएगा।” इस निरीक्षण और बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, संबंधित एमओआईसी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/36sy7Dd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply