उत्तराखंड के नैनीताल में टूरिस्टों की कार पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हैं, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। हादसे के शिकार सभी लोग यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। नैनीताल घूमने आए थे।। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस बुलाई गई। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। कालाढूंगी पुलिस ने बताया कि गडप्पू चैक पोस्ट से लगभग दो किलोमीटर बाजपुर की ओर UP 14 GN 4349 (टाटा टियागो) कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार पूर तरह से पिचक चुकी थी और बोनट अलग पड़ा था। हादसे में घायल सभी लोग आपस में रिश्तेदार है, जिसमें से दो छोटे बच्चों को भी चोट आई है और जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बोली- घायलों को बाजपुर में भर्ती कराया
कालाढूंगी पुलिस ने बताया कि सभी लोग यूपी के गाजियाबाद के सिहानी के रहने वाले हैं। जो वीकेंड पर घूमने आए थे, जिसमें 5 बड़े लोग और दो छोटे बच्चें शामिल हैं। हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। जीजा की पहचान स्यानी थाना नंनग्राम, गाजियाबाद के रहने वाले प्रदीप यादव (28) और साले राहुल (18) के तौर पर हुई है। घायलों का इलाज बाजपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। जबकि, दो व्यक्तियों की हालत अत्यंत गंभीर होने पर उन्हें 108 एम्बुलेंस से CHC कालाढूंगी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ये लोग आज सुबह ही गाजियाबाद से नैनीताल घूमने निकले थे। हाईवे से कार को क्रेन की मदद से हटवाया
घायलों में विवेक यादव (23), निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद, दीपांशु, निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी, ज्योति (27) पत्नी प्रदीप यादव, निवासी स्यानी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद, अन्नईया उर्फ परी, बेटी प्रदीप यादव, उम्र 3 वर्ष 6 माह और किट्टू, बेटी प्रदीप यादव, उम्र डेढ़ वर्ष शामिल है। घटना की सूचना कार के मालिक बिट्टू और पड़ोसी विक्रांत डागर को दी गई, जिन्होंने बताया कि घायलों के परिजन गाजियाबाद से रवाना हो चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से गडप्पू चैक पोस्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/IJN5u1p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply