सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रात का खाना खाने के तुरंत बाद आठ छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। छात्रों ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की, जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने तुरंत सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी। सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए रेउसा अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर दो छात्राएं पल्लवी और ज्योति को लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामला सामने आते ही शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। देर रात खुद डीएम जिला अस्पताल पहुंचे और छात्राओं की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्राओं को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की है। इस टीम में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA), चिकित्सक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच टीम पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि भोजन में क्या समस्या थी, यह अभी साफ नहीं हो सका है। भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में भर्ती अन्य छात्राओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद छात्राओं के परिजनों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/J2g84Ne
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply