जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भदोही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने भदोही ब्लॉक के धसकरी निवासी समाजसेवी डॉ. कमलाकांत दुबे की हत्या में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि डॉ. कमलाकांत दुबे की 10 दिसंबर को उस समय हत्या कर दी गई जब वे अपनी डिस्पेंसरी का शटर बंद कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में भय और आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने और घटना की निष्पक्ष एवं प्रभावी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने की भी मांग की। इस अवसर पर दयाशंकर पांडे, सुरेश गौतम, त्रिलोकी नाथ बिंद, जिला दुबे, नाजिम समीर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/8BKwm4o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply