DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में परिषदीय विद्यालय परीक्षा में बड़ी लापरवाही:कक्षा 2 के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में ‘SUN’ की जगह ‘BUM’ लिखा

देवरिया में परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12 दिसंबर को हुई कक्षा 2 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्रों में कई गंभीर त्रुटियां मिलीं, जिससे छोटे बच्चे भ्रमित और परेशान हो गए। प्रश्नपत्र में सबसे बड़ी त्रुटि ‘SUN’ के स्थान पर ‘BUM’ लिखा जाना था। एक वाक्य में “the bum rises in the…” लिखा था, जबकि सही वाक्य “the sun rises in the…” होना चाहिए था। इसके अलावा, प्रश्न संख्या 1 की उप-शाखाओं में ‘morning’ की गलत स्पेलिंग ‘marning’ दो बार दोहराई गई थी। इन गंभीर गलतियों के कारण छात्र परीक्षा के दौरान भ्रमित दिखे। ‘SUN’ की जगह ‘BUM’ जैसे अनुचित शब्द के उपयोग को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी देखी गई। शिक्षकों ने बताया कि प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया में कई चरण होते हैं, जिनमें प्रारूप तैयार करना, जांच, अनुमोदन और छपाई शामिल हैं। इतने स्तरों पर निगरानी के बावजूद ऐसी गंभीर त्रुटियों का रह जाना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। उन्होंने बच्चों के सही आधार के लिए प्रश्नपत्रों में शुद्धता को आवश्यक बताया। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें अभी तक प्रश्नपत्र देखने का अवसर नहीं मिला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रश्नपत्र देखने के बाद यदि त्रुटियां पाई जाती हैं, तो संबंधित स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि यदि विभाग इसी तरह लापरवाही बरतेगा, तो बच्चों की शिक्षा और परीक्षा की विश्वसनीयता प्रभावित होगी। यह घटना एक बार फिर परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।


https://ift.tt/zsOCFKw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *