DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हापुड़ में इन्वेस्ट समिट-2025 का आयोजन:कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले, जिले को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना लक्ष्य

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को ‘इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट-2025’ के तहत ‘न्यू ग्रोथ इंजन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य जिले के विकास को गति देना है। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि हापुड़ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जिले को उद्योग, व्यापार और रोजगार के बेहतर अवसरों से जोड़कर स्थानीय स्तर पर मजबूत आर्थिक आधार तैयार करना है। मंत्री खन्ना ने जोर दिया कि हापुड़ में आयोजित यह कार्यक्रम निवेश के नए रास्ते खोलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से निवेशकों का विश्वास बढ़ता है और स्थानीय उद्यमियों को नई ऊर्जा मिलती है। सरकार की औद्योगिक नीतियों का लाभ अब जमीनी स्तर पर दिख रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हापुड़ तेजी से प्रगति कर रहा है और यह कार्यक्रम जिले के आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं विकसित कर रहा HPDA हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) जिले में कई विकास योजनाएं चला रहा है। वर्तमान में बाबूगढ़ में हरिपुर आवासीय योजना और गढ़मुक्तेश्वर में गंगा धाम योजना पर कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, आनंद विहार में 40 करोड़ रुपये की लागत से एक ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव भी है। बिल्डर भी जिले में आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं विकसित कर रहे हैं। दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में जमीन के बढ़ते दामों के कारण निवेशकों की निगाहें हापुड़ पर टिकी हैं। जिले की कनेक्टिविटी भी बेहतर है, क्योंकि यहां से हाईवे 9, हाईवे 334, मसूरी से पेरिफेरल और गंगा एक्सप्रेसवे गुजरते हैं। कार्यक्रम में हापुड़ डीएम अभिषेक पांडेय, विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक हरेंद्र तेवतिया, HPDA उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़, एएसपी विनीत भटनागर समेत अन्य अफसर और उद्यमी मौजूद रहे।


https://ift.tt/MOm1DQe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *