मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे के पास शुक्रवार को एसएम हॉस्पिटल पर मरीज के तीमारादारों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने मरीज को लीवर इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन यहां डॉक्टरों ने पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान मरीज के लीवर की नस काट दी। परिजनों ने लीवर की नस काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें आयुष्मान कार्ड के आधार पर इलाज करने का आश्वासन दिया था। लेकिन डॉक्टर ने केस बिगाड़ दिया। इसके बाद डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर बताते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया। लेकिन जब परिजन अपने मरीज को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने हकीकत बताई। डॉक्टरों ने बताया कि ये केस पिछले अस्पताल के डॉक्टरों ने बिगाड़ दिया है। लीवर की नस भी काट दी है। तीमारदारों ने अस्पताल के डाॅक्टर के खिलाफ मेडिकल थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मरीज के बेटे बंटी ने अस्पताल पर ढाई लाख रुपए में इलाज करने का भी आरोप लगाया है।
https://ift.tt/4EdHuej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply