कानपुर में इंटरनेशनल ठग रवीन्द्र नाथ सोनी ने रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि उसने इतनी बड़ी ठगी नहीं की है। वह देहरादून में कचौड़ी बेचकर जीवन यापन कर रहा है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर देहरादून पहुंची तो दंग रह गई। उसके किराए के फ्लैट में पत्नी और बेटी मिली। जांच के दौरान करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज और बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए होने के साथ ही गोल्ड की जानकारी मिली है। लेकिन, पुलिस अभी तक क्रिप्टो करेंसी तक नहीं पहुंच सकी है। उसके लैपटॉप को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। ठग को देहरादून से दिल्ली स्थित उसके घर लेकर पहुंची पुलिस
कानपुर से जेल भेजा गया दिल्ली निवासी इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी ने निवेश के नाम पर 700 लोगों से 1500 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। उसके खिलाफ कानपुर कोतवाली थाने में अब तक 5 FIR दर्ज हो चुकी है। शातिर को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पार्टनर ने धोखा दिया है। अब वह देहरादून में किराये के फ्लैट में रहता है। वह कचौड़ी का काउंटर लगाता है। उसका आमना-सामना पीड़ितों से भी कराया गया था। गुरुवार की शाम SIT जब उसके फ्लैट देहरादून लेकर पहुंची और जांच पड़ताल की तो कचौड़ी काउंटर नहीं मिला। हां, SIT की दूसरी टीम को उसकी करोड़ों की संपत्तियाें का पता चला है। दुबई के खाते में करोड़ों की रकम मिली
दुबई के तीन खाते भी एसआईटी की जानकारी में आए हैं। दुबई की एक बैंक में 1,18,243 दिरहम (करीब 2.89 करोड़ भारतीय रुपए), दूसरे बैंक में 7.50 लाख दिरहम (करीब 1.83 करोड़ भारतीय रुपए) और स्क्वार्ड यार्ड कंपनी में 70 हजार दिरहम (करीब 17 लाख भारतीय रुपए) एसआईटी की जानकारी में आए हैं। मॉडल हैंडल कर रही थी रवींद्र का अकाउंट
रिमांड के दौरान पूछताछ करने वाले अफसरों के मुताबिक, रवींद्र नाथ सोनी के खाते का संचालन करने वाली गुरनीत कौर और उसके कई साझीदारों के फोटो सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि गुरनीत मॉडल भी है। साझीदारों का सोने के बिस्किट के साथ फोटो पुलिस को मिले हैं। वहीं रवींद्र का एक अन्य साथी का फोटो डॉलर के साथ पुलिस को मिला है। एसआईटी इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। जल्द ही सभी के नाम भी ठगी के मामले में मुकदमे में बढ़ाए जा सकते हैं।
https://ift.tt/ZMIXrJQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply