बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक स्पेयर पार्ट की दुकान से 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। यह घटना एसपी कार्यालय के ठीक सामने हुई, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। चोरी की यह वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसपी ऑफिस के सामने हुई। चोरों ने रात के समय व्यापारी राजीव की स्पेयर पार्ट की दुकान को निशाना बनाया। सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो उन्होंने राजीव की दुकान के ताले टूटे हुए देखे। इसकी सूचना तुरंत व्यापारी राजीव और फिर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/zPXiSO6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply