DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ रेंज में अपराध पर लगाम:DIG बोले’ऑपरेशन प्रहार’ के तहत हजारों अपराधियों पर कार्रवाई

मेरठ रेंज में डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए गए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जनपदों की पुलिस ने हजारों अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान, ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत गैंगस्टर अधिनियम के 207, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के 4, शस्त्र अधिनियम के 3298, एनडीपीएस अधिनियम के 319 और आबकारी अधिनियम के 3131 मामले दर्ज किए गए। रेंज स्तर पर 673 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसके अतिरिक्त, गुण्डा अधिनियम के तहत 1695 अपराधियों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 444 को जिला बदर किया गया। विभिन्न स्तरों से 404 अपराधियों पर पुरस्कार भी घोषित किया गया है। जनपदवार कार्रवाई में, मेरठ में गैंगस्टर अधिनियम के 71, शस्त्र अधिनियम के 804, एनडीपीएस के 92 और आबकारी अधिनियम के 617 मामले दर्ज हुए। बुलंदशहर में गैंगस्टर के 92, एनएसए के 2, शस्त्र के 1678, एनडीपीएस के 170 और आबकारी अधिनियम के 1921 मुकदमे पंजीकृत किए गए। बागपत में गैंगस्टर के 21, एनएसए के 2, शस्त्र के 310, एनडीपीएस के 25 और आबकारी अधिनियम के 213 अभियोग दर्ज हुए। हापुड़ में गैंगस्टर के 23, शस्त्र के 506, एनडीपीएस के 32 और आबकारी के 380 मुकदमे दर्ज किए गए। गुण्डा अधिनियम के तहत मेरठ में 551 गुण्डा पंजीकरण और 268 जिला बदर की कार्रवाई हुई। बुलंदशहर में 679 गुण्डा और 76 जिला बदर, बागपत में 298 गुण्डा और 70 जिला बदर, जबकि हापुड़ में 167 गुण्डा और 30 जिला बदर की कार्रवाई की गई। कुल 31 अभियुक्तों को गुण्डा एक्ट की धारा 10 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। DIG कलानिधिनैथानी नेबताया कि’ऑपरेशन प्रहार’ और ‘पहचान’ के संयुक्त प्रयासों से परिक्षेत्र में लूट और गृहभेदन जैसे अपराधों में भी कमी आई है। वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में लूट के मामले 91 से घटकर 52 और गृहभेदन के मामले 276 से घटकर 168 दर्ज किए गए हैं।


https://ift.tt/i7L6uNC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *